मंगलवार, 24 मार्च 2009

चद्दरें.:...सिल्क तथा सूती कपड़े से बनी हुई.

My handmade linen projects using handwoven/handprinted fabrics.

पुरानी कांजीवरम मेसे ये चद्दर बनी.....मेरी बेहेन के पास है ये !
इसमे दो साडियां इस्तेमाल हो गयीं....दोनों काफ़ी पहनी गयी थीं।


येभी पुरानी कांजीवरम मेसे बनी।
ये चद्दर भी गुर्जरी से लिए टुकडों मेसे बनी है......मै हमेशा कपडेको सीनेसे पहले धो लेती हूँ, जिससे वो बादमे सिकुड़ता नही। इस pattern को "log cabin"कहते हैं....और इसीके पचासों अलग, अलग तरीक़े हैं.....मेरी पसंदीदा patterns मेसे ये एक...इसमेभी छोटेसे छोटी कपड़े की तुकडी इस्तेमाल आ जाती है....


I use a combination of handwoven/handprinted silks & cottons in my linen projects। I'm drawn to earth tones and ethnic prints & motifs.
अमरीकामे बसी बुआके लिए, मेरी बेहेनने कुछ कुरते सिलवाके भेजे थे....उसमेका सारा बचा हुआ कपडा वो मेरे पास ले आयी.....ये चद्दर उसीमेसे बनी....

1 टिप्पणी: